Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ जल्द मार्केट में होगा लॉन्च

Realme का फ्लैगशिप GT 5 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद कंपनी का फोकस Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ पर है। हाल ही में रियलमी 12 के दोनों सीरिज को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से सर्टिफिकेशन मिल गया है। हालांकि इसके बारे में खास जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फोन से जुड़े कुछ स्पेशिफिकेशन सामने आ गए हैं।

Realme का फ्लैगशिप GT 5 Pro स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया गया है अब कंपनी का पूरा ध्यान Realme 12 सीरीज पर है।

हालांकि, अब तक दोनों सीरिज को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों नए फोन – Realme 12 Pro और 12 Pro+ को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से सर्टिफिकेशन मिला है। उम्मदी है कि एक वेनिला Realme 12 पर भी काम भी जारी है।

Realme 12 Pro सीरीज को मिला BIS सर्टिफिकेशन

  • Realme 12 Pro मॉडल नंबर ‘RMX3842’ और Realme 12 Pro+ मॉडल नंबर ‘RMX3840’, दोनों ही 8 दिसंबर, 2023 को BIS की ओर से प्रमाणित हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी जल्द ही दोनों फोन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
  • मॉडल नंबर ‘RMX3840’ Realme 12 Pro+ है, जो इंडोनेशिया के SDPPI सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी दिखाई दिया है। वहीं, मॉडल नंबर ‘RMX3842’ Realme 12 Pro के भी जल्द सामने आने की उम्मीद है। हालांकि, अब तक प्रमाणपत्र उपकरणों के बारे में अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।

सामने आई कुछ स्पेशिफिकेशन

  • Realme 12 Pro Plus स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ काम करेगा।
  • Realme 12 Pro Plus में 64MP ओमनीविजन OV64B 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।
  • Realme 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
  • यह सोनी IMX709 सेंसर वाले 32MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आएगा।
Show More

Related Articles

Back to top button