
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था।
इस ऐलान में कंपनी ने जहां एक ओर अपनी इनकम की जानकारी दी थी, वहीं उन्होंने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा भी की थी।
कंपनी के मार्च तिमाही नतीजों का असर आज रिलायंस इंस्ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share) पर देखने को मिल रहा है। आज सुबह कंपनी के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 2,986.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 2,987 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
खबर लिखते वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Industries Share Price) 15.90 अंक या 0.54 % गिरकर 2,943.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की चौथी तिमाही नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिमाही नतीजे के अनुसार मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट स्थिर दर्ज हुआ है। हालांकि, कंपनी के ऑयल और पेट्रोकेमिकल के बिजनेस में सुधार देखने को मिला है। वहीं, टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस में निरंतर गति की वजह से कंपनी की वार्षिक आय रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में ऑयल-से-टेलीकॉम और रिटेल ग्रुप का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपये या 28.01 रुपये प्रति शेयर रहा। एक साल पहले यह 19,299 करोड़ रुपये या 28.52 रुपये प्रति शेयर था।
पूरे वित्तीय वर्ष 2024 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) के लिए, रिलायंस ने 69,621 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कुल मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 66,702 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।
रिलायंस वित्त वर्ष 2024 में 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। कंपनी का राजस्व 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपये से 2.6 प्रतिशत बढ़ गया।