Saiyaara की ‘वाणी’ Aneet Padda इस वजह से बुरी तरह हुईं ट्रोल

अनीत पड्डा लीड एक्ट्रेस के तौर अपनी पहली फिल्म सैयारा (Saiyaara) से रातोंरात स्टार बन गई हैं। फिल्म में उनकी अदाकारी इतनी पसंद की गई कि लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन-फॉलोइंग अचानक से बढ़ गई है। इस बीच अनीत पड्डा ट्रोल भी हो रही हैं।

सैयारा में वाणी बत्रा का किरदार निभाने वालीं अनीत पड्डा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कोई उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके अभिनय की। इस बीच एक छोटे से जेस्चर की वजह से अनीत ट्रोल के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि, कई लोग उन्हें डिफेंड भी कर रहे हैं।

बच्चे को सेल्फी देने से अनीत का इनकार
दरअसल, बीती रात को अनीत पड्डा मुंबई में एक सेलोन के बाहर स्पॉट हुईं। जैसे ही वह सेलोन से बाहर आईं, एक बच्चा उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए आया। बच्चे के पिता ने एक्ट्रेस से फोटो खिंचवाने के लिए कहा, लेकिन अनीत ने साफ मना कर दिया और वहां से चली गईं और गाड़ी में बैठ गईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने डेनिम जींस और ब्लू शर्ट कैरी की थी। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया था।

ट्रोल हुईं अनीत पड्डा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग अनीत पड्डा को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कहा, “लग रहा है कि वह कैमरे के साथ ओवरएक्टिंग कर रही।” एक ने कहा, “ओवरएक्टिंग।” एक ने लिखा, “बेचारा बच्चा।” एक और ने लिखा, “लगता है कि सच में याद्दाश्त चली गई।”

वहीं, कुछ लोग अनीत को डिफेंड कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि उन्हें कैमरे की आदत नहीं है। पैप्स को उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए। साथ ही यश राज फिल्म्स ने उन्हें किसी से इंट्रैक्शन करने से मना किया है। कुछ ने कहा कि वह नेपो किड नहीं हैं जिन्हें मीडिया को हैंडल करने की ट्रेनिंग मिली है।

Show More

Related Articles

Back to top button