सैमसंग की सबसे फ्लैगशिप Samsung Galaxy S25 सीरीज को लेकर यूजर्स के बीच अभी से बज बनना शुरू हो गया है। इसके अगले साल जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछली गैलेक्सी S24 सीरीज 17 जनवरी को लॉन्च हुई थी, हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अपकमिंग सीरीज भी इसी के आसपास दस्तक देगी।
भारत और ग्लोबल मार्केट में सीरीज घरेलू बाजार (दक्षिण कोरिया) से एक दिन पहले लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज को कंपनी तमाम अपग्रेड्स के साथ लेकर आ रही है। खासकर, प्रो मॉडल्स में बहुत से नए फीचर्स मिलेंगे। लॉन्च से पहले इसके बारे में जो डिटेल मिली है, उसके बारे में यहां बताने वाले हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S25 लॉन्च डेट और वेन्यु
एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S25 सीरीज 23 जनवरी को लॉन्च होगी, जबकि टिपस्टर मैक्स जाम्बोर का दावा है कि फ्लैगशिप सीरीज 22 जनवरी को आएगी। सैमसंग 5 जनवरी से सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर सकता है। इसके लिए कंपनी कैलिफोर्निया में इवेंट आयोजित कर सकती है। बता दें गैलेक्सी S24 सीरीज का इवेंट सैन जोस कैलिफोर्निया में हुआ था, जबकि S23 सीरीज का इवेंट सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया में हुआ था।
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
वेरिएंट
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च हो सकते हैं, जो कि गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा हैं। हालांकि कई जगह कहा गया है कि कंपनी इस बार गैलेक्सी S25 स्लिम एडिशन भी लेकर आ रही है। जिसके लॉन्च की उम्मीद अप्रैल में है, लेकिन इसे इवेंट में टीज किया जा सकता है।
प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के तीनों फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ आएंगे। लेकिन घरेलू मार्केट में दूसरा चिपसेट देखने को मिल सकता है।
डिस्प्ले
गैलेक्सी S25 में 6.17 इंच की स्क्रीन हो सकती है, प्लस मॉडल में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है और अल्ट्रा में 6.9 इंच का पैनल हो सकता है।
कलर
गैलेक्सी S25 और S25+ में स्पार्कलिंग ब्लू और स्पार्कलिंग ग्रीन जैसे नए कलर मिल सकते हैं। दोनों मॉडल पिंक गोल्ड, कोरल रेड और ब्लू/ब्लैक में भी आ सकते हैं, जबकि अल्ट्रा टाइटेनियम पिंक/सिल्वर, टाइटेनियम ब्लू/ब्लैक और टाइटेनियम जेड ग्रीन कलर्स में आ सकता है।
डिजाइन
डिजाइन में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि डिजाइन को बेहतर करने के लिए कंपनी कुछ बारीक बदलाव कर सकती है।
सॉफ्टवेयर: तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड वन यूआई 7 पर चलेंगे।