Sanju Samson को मिला 3 शतक जड़ने का इनाम; IPL 2025 से पहले बने इस टीम के कप्तान

कहते हैं ना कि अगर इरादे नेक हो तो सपने पूरे करने से आपको कोई नहीं रोक सकता है। वक्त-वक्त की बात है, किसी दिन आप चमकते हैं तो कभी काफी संघर्ष करना पड़ता है। संजू सैमसन के साथ ऐसा ही देखने को मिला, जहां उन्होंने काफी आलोचनाओं का सामना करने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर जो बल्ले से प्रदर्शन किया, उसके बाद उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

संजू सैमसन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की T20I सीरीज के दौरान 2 शानदार शतक जड़े और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। संजू के बल्ले से पिछली 5 पारियों में 3 शतक निकले, जिसके बाद उन्हें दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

संजू सैमसन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम की कमान सौंपी गई है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने सैमसन को ये जिम्मेदारी दी। बता दें कि यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाला है।

Sanju Samson बने SMAT में केरल टीम के कप्तान

दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए संजू सैमसन को करेल टीम का कप्तान बनाया गया। बता दें कि टीम इंडिया को जनवरी 2025 तक कोई वाइट बॉल मैच नहीं खेलना है, जिससे सैमसन पूरे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए केरल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

संजू सैमसन को केरल टीम की कमान उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए मिली। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20I मैचों में 2 शतक लगाए हैं, जिसके बाद उनके नाम नायाब रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। संजू लगातार दो T20I में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी एक टी20 मैच में शतक ठोका था।

अगर बात करें केरल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहले मुकाबले की तो वह 23 नवंबर को हैदराबाद में सर्विसेज के खिलाफ खेला जाएगा। केरल को ग्रुप ई में गोवा, मुंबई, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नागालैंड और आंध्र प्रदेश के साथ रखा गया है। केरल की टीम अपने सभी मैच जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी।

SMAT के लिए केरल की टीम इस प्रकार-

संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, रोहन कुन्नुमल, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, मोहम्मद। अज़हरुद्दीन, बासिल थम्पी, एस निजार, अब्दुल बासिथ, ए स्कारिया, अजनास ईएम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी, बासिल एनपी, शराफुद्दीन एनएम, निधिश एमडी।

Show More

Related Articles

Back to top button