Sikandar के खेल में आखिर फंस ही गया छावा, मंगलवार को कलेक्शन में बड़ा उलटफेर

बिना शोर के बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्म का शिकार करने वाली विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ अब खुद सलमान खान की सिकंदर (Sikandar Collection) के जाल में फंसती नजर आ रही है। 46 दिनों तक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की थी।

पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ से अधिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली छावा ने देखते ही देखते इंडिया में 500 करोड़ का आंकड़ा यूं ही पार कर लिया था। 46 दिनों तक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की थी, लेकिन अब फिल्म का कलेक्शन बुरी तरह से धड़ाम हुआ है। मंगलवार को छावा की कमाई में कितनी गिरावट आई, आगे देखें पूरे आंकड़े:

47वें दिन डूबी छावा की नैया
छावा ने जिस तरह से 46वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी, उसे देखकर यही लगा था कि मूवी लंबी रेस का घोड़ा बनेगी। सोमवार को इस फिल्म ने हिंदी में 1.27 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था, वहीं तेलुगु में मूवी ने 10 लाख रुपए कमाए थे। हालांकि, 47वें दिन यानी कि मंगलवार को सिकंदर ने विक्की कौशल की फिल्म छावा के कलेक्शन को पूरी तरह से लाखों में ला दिया।

सैकनलिक.कॉम के शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 47वें दिन मंगलवार को विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ने सिंगल डे पर हिंदी में 54 लाख रुपए कमाए, जबकि तेलुगु भाषा में 26वें दिन 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।

सिकंदर की वजह से छावा का टूटेगा ये ख्वाब?
हिंदी में छावा ने अब तक टोटल कलेक्शन 579.03 करोड़ रुपए का किया है, जबकि तेलुगु में फिल्म ने 26 दिन में महज 15.87 करोड़ कमाए हैं। दोनों भाषाओं को मिलाकर इंडिया में इस फिल्म का नेट कलेक्शन 594.9 करोड़ का हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button