Vivo T4 Lite 5G: 10 हजार में आ रहा ‘पॉवरहाउस’ 5G फोन

वीवो जल्द ही अपना एक और नया फोन Vivo T4 Lite 5G लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि अभी कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इस फोन का प्राइस 10 हजार रुपये के आसपास हो सकता है और यह भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

वीवो टी4 लाइट 5जी पिछले साल के वीवो टी3 लाइट 5जी का ही अपग्रेड मॉडल होने वाला है। नए मॉडल में अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। वीवो टी4 लाइट 5जी में मीडियाटेक के पावरफुल चिपसेट से लैस हो सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

कम कीमत में बड़ी बैटरी
वीवो ने लॉन्च से पहले फोन को टीज करते हुए बताया है कि डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी दावा कर रही है कि यह 10,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में 6,000mAh की बैटरी के साथ आने वाला पहला डिवाइस होने वाला है। यह वीवो टी3 लाइट 5जी की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा, जिसमें सिर्फ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

इतना ही नहीं इस फोन में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी जो इस सेगमेंट में इतनी ज्यादा ब्राइटनेस ऑफर करने वाला पहला फोन बन जाएगा। इसमें AI फीचर्स होने की भी बात कही गई है। नया फोन फ्लिपकार्ट के जरिए आप खरीद सकेंगे।

Vivo T4 Lite 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
वीवो जल्द ही इस नए फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि वीवो टी4 लाइट 5G इस महीने के एंड तक देश में लॉन्च हो जाएगा। सामने आई जानकारी में बताया गया है कि फोन में मीडियाटेक 6300 चिपसेट और स्लिम डिजाइन मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि वीवो टी4 लाइट 5जी में आने वाले iQOO Z10 लाइट के जैसे स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं।

बता दें कि iQOO का नया फोन 18 जून को लॉन्च होने जा रहा है। जिसमें मीडियाटेक 6300 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button