Vivo Y200i 6000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Vivo ने चाइनीज बाजार में Y सीरीज के तहत एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेटेस्ट स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई Y100i सीरीज के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। इसमें नया डिजाइन और कई अपग्रेड फीचर्स मिलते हैं। Vivo Y200i के नाम से लॉन्च किए गए फोन में फ्लैट फ्रेम के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

Vivo Y200i के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले FHD+ रेजॉल्यूशन और 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स की है।

प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगाया गया है। जिसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।

बैटरी और ओएस- इसमें पावर के लिए 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh बैटरी दी गई है। फोन OriginOS 4 बेस्ड Android 14 पर रन करता है।

कैमरा- इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है।

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

लेटेस्ट फोन ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 8GB + 128GB के लिए CNY 1,599 (~$225) से शुरू होती है। 12GB + 256GB के लिए CNY 1,799 (~$253) निर्धारित की गई है और वहीं 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,999 (~$281) में लिया जा सकता है। इसके लिए आज यानी 20 अप्रैल से प्री-ऑर्डर और 27 अप्रैल से इसके लिए सेल शुरू होने वाली है।

भारत में लॉन्च को लेकर अपडेट

फोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही ग्लोबल और भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसकी कीमत मिड रेंज में हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button