War 2 Trailer रिलीज के बीच Jr NTR को लेकर दिखा जबरदस्त क्रेज

वॉर 2 (War 2) इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर सिर्फ हिंदी ऑडियंस नहीं बल्कि साउथ फैंस के बीच भी काफी उत्सुकता है। इसका क्रेज अब विदेशों तक देखने को मिल रहा है।

वॉर 2 सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल है। पहली फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। अब सीक्वल में कबीर की फिर से वापसी हुई है। YRF की इस स्पाई थ्रिलर में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं।

मेलबर्न में वॉर 2 का धमाल
25 जुलाई को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉर 2 का ट्रेलर आया और इसकी रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस एक्साइटेड हो गए। यही नहीं, मेलबर्न (Melbourne) में तो वॉर 2 को लेकर एक्साइटमेंट इतनी जबरदस्त है कि फैंस आसमान में इसका जश्न मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी कई झलकियां सामने आई हैं। तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि आसमान में जूनियर एनटीआर और वॉर 2 लिखा हुआ है।

जूनियर एनटीआर के लिए क्रेजी हुए फैंस
एक पोस्ट में लिखा है, “मैड मैड मैड। वॉर 2 का स्काई लेवल सेलिब्रेशन। इस बार यह अलग होगा। शानदार तरीके से जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड में डेब्यू।” एक ने कहा कि यह सिर्फ हाइप नहीं है बल्कि एक मोमेंट है जो हमेशा रहेगा। एक ने कहा इसे क्रेजी बताया। जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच इतना जबरदस्त क्रेज देख लगता है कि यह फिल्म ताबड़तोड़ सफलता हासिल करेगी।

वॉर 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह एक स्पाई थ्रिलर मूवी है जिसमें ऋतिक एजेंट की भूमिका निभाएंगे। वहीं, जूनियर एनटीआर खलनायक के रोल में दिखेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button