
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस उनक मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रामायाण (Ramayana First Look) का काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाने वाली हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स ने इंद्र देव का किरदार निभाने के लिए कलाकार को फाइनल कर लिया है।
वेव्स समिट 2025 में दिखाया जाएगा रामायाण का पहला लुक
अब मेकर्स ने दर्शकों को एक और बड़ा सरप्राइज दे दिया है। फिल्म की पहली झलक को वेव्स समिट 2025 में दिखाई जाने की तैयारी हो चुकी है। जो फैंस अभिनेता को सिल्वर स्क्रीन पर भगवान राम के किरदार में देखने का इंतजार कर रहे है थे अब उन्हें वेव्स समिट में तोहफा मिलने वाला है। पिछले साल, निर्माताओं ने एक पोस्टर रिलीज करते हुए ऐलान किया था कि मूवी को दो पार्ट में रिलीज किया जाने वाला है। पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा किस्त दिवाली 2027 में आएगा।
ये अभिनेता निभाएगा भगवान इंद्र का किरदार
इस माइथोलॉजिकल फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश रावण का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। उनके अलावा मेकर्स काफी समय से इंद्र देव के लिए एक्टर की तलाश में थे जो हाल ही में पूरी हुई है। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भगवान इंद्र के रोल के लिए मेकर्स ने कुणाल कपूर को पसंद किया है। रावण और भगवान इंद्र के बीच का टकराव फिल्म में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा।
कब शुरू होगा वेव्स समिट 2025?
दुनियाभर के तमाम देशों की मनोरंजन, कंटेट और क्रिएशन से जुड़ी तमाम दिग्गज इस समिट में शामिल होने वाले हैं। समिट का आयोजन मुंबई में होने वाला है। देश दुनिया की मनोरंजन जगत की हस्तियों के साथ खुद पीएम भी इसमें शामिल होंगे। समिट का आयोजन मुंबई में 1 से 4 मई तक जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। इस समिट को सरकार का सहयोग है और सूचना और प्रसारण मंत्रालय इसका आयोजन कर रहा है। अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, शाहरुख खान और आमिर खान सहित कई दिग्गज भारतीय कलाकार इसमें शामिल होंगे।