हेल्थ डेस्क- हम लोग फिट रहने के लिए कई तरीके का खाना खाते हैं.कई तरीके की एक्सरसाइज करते हैं.डाइट चार्ट को फॉलो करते हैं. ड्राईफ्रूटस और फल खाते है.
अंजीर एक ऐसा फल है,जो ड्राईफ्रूटस वाली लिस्ट में आ जाता है. खासतौर पर महिलाओं के लिए इसे बहुत फायदेमंद माना जाता है. वैसे तो ये हर मौसम में खाया जाता है.पर कहते हैं कि सर्दियों में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है.बता दें कि अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स के अलावा पॉलीफेनोल्स और डाइटरी फाइबर भी पाया जाता है, यही वजह है कि इसे सर्दियों के लिए सुपरफूड माना जाता है. लेकिन इसके फायदों का सही लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप इसका सेवन सही तरीके से करें.
चलिए बताते हैं कि इसका इस्तेमाल किस तरह से करें, आमतौर पर कई लोग इसको सूखा खाते हैं. लेकिन इसको रात में भिगोकर सुबह खाली पेट इसका सेवन करना आपको ज्यादा फायदे दिला सकता है.
अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा -6 ये दोनों पाए जाते हैं जो दिल के लिए काफी अच्छा और फायदेमंद होता है.अंजीर में कैल्शियम भी पाया जाता है.इसीलिए डॉक्टर्स हड्डी से जुड़ी परेशानियों को कम करने के लिए इसका सेवन करने की बात कहते हैं.