अग्निवीर वायु के पदों पर निकली भर्ती,17Jan से करें आवेदन!

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152.5 सेमी मांगी गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य हाईट 152 सेमी है। इसके अलावा उत्तर पूर्व या उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी स्वीकार की जाएगी। इस भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को किया जाएगा।

इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीरों ( 01/2025 ) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में आधिकरिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन प्राेसेस 17 जनवरी, 2024 से शुरू होगा। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी, 2024 है। अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इस भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 मार्च, 2024 को किया जाएगा। उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखना होगा।

ये हैं इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 17 जनवरी, 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 6 फरवरी, 2024

ऑनलाइन परीक्षा तिथियां: 17 मार्च 2024


ये मांगी है मेल और फीमेल के लिए लंबाई

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152.5 सेमी मांगी गई है। वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य हाईट 152 सेमी है। इसके अलावा, उत्तर पूर्व या उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी स्वीकार की जाएगी।

ये देनी होगी फीस

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क उम्मीदवार को 550 रुपये का भुगतान और जीएसटी का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। फीस का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button