अवैध पटाखा निर्माण का भंडाफोड़, तलघर से 8 कट्टों में भरे देसी पटाखे बरामद

दोनों बिना लाइसेंस के घर में हाई एक्सप्लोसिव सल्फर से बने पटाखों का निर्माण और भंडारण कर रहे थे। जब्त किए गए पटाखों की कीमत लगभग ₹10,000 आंकी गई है।

दीपावली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर को संभावित धमाके से बचा लिया। जाट मोहल्ला स्थित उदासी आश्रम गली में पुलिस ने छापा मारकर घर के तलघर से 8 कट्टों में भरे देसी पटाखे बरामद किए हैं। यह सभी पटाखे हाई एक्सप्लोसिव सल्फर से बने थे, जो किसी भी समय विस्फोट का कारण बन सकते थे।

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घर में छिपे दो युवकों ईशान पुत्र राज मंसूरी (19) और इरफान पुत्र गफूर मंसूरी (18) को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे घर के नीचे बने तलघर में देशी पटाखों का निर्माण और भंडारण करते हैं।

जब पुलिस ने उनसे लाइसेंस मांगा, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। तलघर की तलाशी लेने पर पुलिस को 8 कट्टों में भरे अवैध पटाखे मिले, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई जा रही है। यदि ये विस्फोटक सामग्री ब्लास्ट हो जाती, तो आसपास के घनी आबादी वाले इलाके में भारी जनहानि की आशंका थी। पुलिस ने मौके से पटाखे ज़ब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button