आंगनबाड़ी केंद्र में घुसा गुहेरा, बच्चे में मची अफरा-तफरी, सर्प मित्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

दमोह जिले की जबेरा तहसील के ग्राम सिंग्रामपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में शुक्रवार दोपहर एक जहरीला गुहेरा घुस गया, जिससे बच्चों में दहशत फैल गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी और सर्प विशेषज्ञ मुकेश नाथ को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद गुहेरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया, जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बच्चों ने राहत की सांस ली।

यह घटना चिंताजनक है क्योंकि यह आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हालत में है, और सप्ताह भर में यह दूसरी घटना थी जब एक जहरीला जीव केंद्र में घुसा। इससे पहले भी एक जहरीला सांप केंद्र में घुस आया था। आंगनबाड़ी केंद्र के पास खेतीहर भूमि होने की वजह से वहां जहरीले जीव-जंतु बार-बार निकल रहे हैं। सर्प मित्र मुकेश नाथ ने बताया कि यह जहरीला गुहेरा काफी समय से आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही छिपा हुआ था। सौभाग्य से उस दिन पास के प्राइमरी मिडिल स्कूल की छुट्टी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सिंग्रामपुर के निवासी आशीष राय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण जैन ने उन्हें फोन करके गुहेरा निकलने की सूचना दी, जिसके बाद सर्प मित्र को बुलाकर उसे पकड़ा गया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी गुहेरे को देखने के लिए एकत्र हो गए थे। इस घटना ने आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button