इजरायल में मारे गए भारतीय का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा भारत

भारतीय श्रमिक पटनीबिन मैक्सवेल की मौत तब हो गई जब एक टैंक रोधी मिसाइल ने इजरायल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में एक कृषि बागान पर हमला बोला था। 30 साल के मैक्सवेल केरल के कोल्लम के रहने वाले थे। उनकी मौत लेबनान से दागी गई एंटी टैंक मिसाइल की चपेट में आने से हो गई थी।

 इजरायल में मारे गए भारतीय श्रमिक पटनीबिन मैक्सवेल का शव भारत के लिए रवाना होगा। इसके शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। यहां से इसे तिरुअनंतपुरम ले जाया जाएगा। 30 साल के मैक्सवेल केरल के कोल्लम के रहने वाले थे। उनकी मौत लेबनान से दागी गई एंटी टैंक मिसाइल की चपेट में आने से हो गई थी।

मैक्सवेल की मौत तब हो गई जब सोमवार सुबह 11 बजे एक टैंक रोधी मिसाइल ने इजरायल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में एक कृषि बागान पर हमला बोला था। हमले में सात अन्य कर्मचारी घायल हुए, जिनमें दो भारतीय भी हैं। वे केरल से हैं। 31 वर्षीय बुश जोसेफ जार्ज और 28 वर्षीय पाल मेल्विन का इलाज किया जा रहा है।

तेलअवीव में भारतीय मिशन ने मंगलवार को सलाह जारी कर अपने नागरिकों से सुरक्षित क्षेत्रों में जाने का आग्रह किया है। माना जाता है कि यह हमला लेबनान में शिया हिजबुल्ला गुट द्वारा किया गया था, जो गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में आठ अक्टूबर से उत्तरी इजरायल में रोजाना राकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमला बोल रहा है। 

Show More

Related Articles

Back to top button