प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चंडीगढ़ की टीमों ने मोहाली और जीरकपुर में न्यू एयरोसिटी रोड पर स्थित मैसर्स गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (जीबीपीपीएल) के कई हाउसिंग प्रोजेक्ट पर रेड की। कार्रवाई करते हुए ईडी ने प्रमोटर्स की 205 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अटैच किया है। ईडी ने जीरकपुर स्थित न्यू एयरोसिटी रोड पर एथेंस-1 और एथेंस-2 प्रोजेक्ट की कुल 69 बीघा जमीन को अटैच किया है। इसमें एथेंस-1 की 49 बीघा 8 बिस्वा जमीन और एथेंस-2 की 19 बीघा 2 बिस्वा जमीन शामिल है। इस जमीन पर रेजिडेंशियल व कमर्शियल प्रोजेक्ट चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार ईडी ने बीते अगस्त में मैसर्स गुप्ता बिल्डर्स को समन भेजकर पेश होने के लिए कहा था। बार-बार समन के बावजूद कंपनी के डायरेक्टर और प्रमोटर ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इस वजह से ईडी ने कार्रवाई करते हुए दोनों प्रोजेक्ट्स को कब्जे में ले लिया। गौरतलब है कि ईडी 1 अगस्त 2023 को मैसर्स जीबीपीपीएल के डायरेक्टर्स में सतीश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विनोद गुप्ता और रमन गुप्ता को भगोड़ा घोषित कर चुकी है।
अब तक 305 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैचईडी चंडीगढ़ की टीम इससे पहले गुप्ता बिल्डर्स पर कार्रवाई करते हुए 305.51 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर चुका है। 20 सितंबर 2022 को ईडी ने गुप्ता बिल्डर्स की 147 करोड़ 81 लाख 30 हजार 562 रुपये की चल व अचल संपत्ति को जब्त किया था। 27 अप्रैल 2023 को 157 करोड़ 70 लाख 07 हजार 215 रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की थी।1500 करोड़ की धोखाधड़ी का मामलामैसर्स गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म ने मोहाली, जीरकपुर, डेराबसी और आसपास के इलाकों में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किए। इन हाउसिंग प्रोजेक्ट में रेजिडेंशियल व कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर 1500 करोड़ रुपये की निवेशकों से धोखाधड़ी की गई। ईडी ने 8 अक्तूबर 2021 को केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू की थी।