उत्तराखंड: भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में बिजली की मांग 5.9 करोड़ यूनिट पहुंची

भीषण गर्मी के बीच राज्य में बिजली की मांग का आंकड़ा शुक्रवार को भी 5.9 करोड़ यूनिट आंका गया। इस बीच कुछ जगहों पर स्थानीय कारणों से कटौती हुई। हालांकि, यूपीसीएल प्रबंधन का दावा है कि ऊधमसिंह नगर के ग्रामीण इलाकों में कुछ कटौती हुई है।

शुक्रवार को भी बिजली की मांग का आंकड़ा 5.9 करोड़ यूनिट आंका गया। इसके सापेक्ष करीब पांच करोड़ यूनिट बिजली उपलब्ध है। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने बताया, बाजार से करीब 70 लाख यूनिट बिजली की खरीद के साथ ही प्रदेशभर में आपूर्ति सुचारू दी जा रही है।

बताया, अभी कहीं भी घोषित या अघोषित कटौती नहीं की जा रही है। केवल ऊधमसिंह नगर में करीब सवा घंटे की कटौती हुई थी। अगर कहीं कटौती हुई है तो वह स्थानीय कारणों से ही हुई है। उधर, चारधाम में भी यूपीसीएल ने सुचारू आपूर्ति का दावा किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button