उत्तराखंड : शिक्षा विभाग में बनेगा त्रिस्तरीय कैडर

शिक्षा विभाग में त्रिस्तरीय कैडर बनेगा। इसके ड्राफ्ट को शिक्षक संगठन के सुझाव के बाद अंतिम रूप देकर इसे शासन को भेजा जाएगा। यह कहना है जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन का। संगठन के मुताबिक शिक्षा निदेशालय में विभाग के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा के मुताबिक शिक्षक संगठन की 21 सूत्री मांगों पर विभाग के साथ बैठक हुई। बेसिक शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में शिक्षकों ने कहा, विभाग में त्रिस्तरीय कैडर व्यवस्था लागू होने से पहले सभी शिक्षक संगठनों को विश्वास में लिया जाए।

बैठक में समग्र शिक्षा के शिक्षकों को समय पर वेतन दिए जाने, ओपीडी सहित केंद्र के समान पदों पर चिकित्सा सुविधा देने, 17140 वेतनमान के मसले का निपटारा करते हुए शिक्षकों से की जा रही वसूली पर रोक लगाने आदि मांगों को उठाया गया।

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा, बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि शासन स्तर के मामलों के निपटारे के लिए इसे शासन को भेजा जाएगा। जबकि शिक्षा महानिदेशालय स्तर के प्रकरण, महानिदेशालय स्तर से निपटाए जाएंगे।

FacebookWhatsAppTwitterTelegramEmailCopy LinkShare

Show More

Related Articles

Back to top button