एक किलो अफीम के साथ तस्करी के दो आरोपी पकड़े

जैतीपुर। पुलिस ने सिउरा मोड़ के पास घेराबंदी कर मादक पदार्थ तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद की है।

बुधवार की दोपहर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान जैतीपुर के बैसरा गांव निवासी ओमकांत और तिलहर के बंधीचक गांव निवासी छत्रपाल को गिरफ्तार किया। तलाशी में दोनों के पास से 500-500 ग्राम अफीम मिली। आरोपियों ने बताया कि वे बदायूं जिले के थाना दातागंज निवासी सलेमपुर के राजकुमार कोटेदार से अफीम लेकर आए थे। गढ़ियारंगीन थाना क्षेत्र के टाटराबाद निवासी रियाजुद्दीन उर्फ ललऊ को अफीम देनी थी। इसके लिए उन लोगों को पांच-पांच हजार रुपये मिल जाते। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि मादक पदार्थ के दो तस्करों को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button