एमपी: मॉर्निंग वॉक पर निकली T28 और उसकी फैमिली, खतरे को सूंघकर कर रही दल का नेतृत्व

संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में T28 बाघिन का जलवा लगातार बरकरार है। जहां आज सोमवार की सुबह T28 बाघिन और उसके फैमिली की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जहां बाघिन अपने फैमिली के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई है। सबसे खास बात यह है कि वह अपने आप को तो बचा सकती है, लेकिन अपने फैमिली को बचाने के लिए वह खतरे को सूंघकर इस बात का अंदाजा लगा रही है कि कोई खतरा आगे तो नहीं है। जिसका फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और यह खूब सुर्खिया भी बटोर रहा है।

फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाघिन ने अपने तीन अन्य शावकों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई है, उसके साथ उनके बच्चे पीछे पीछे जा रहे हैं। जिसका पर्यटकों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। वायरल फोटो में इसकी छवि साफ और स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।

वहीं इस पूरे मामले में सीसीएफ अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जंगली जानवर खतरे को सूंघ कर पता लगा सकते हैं किसी के आने जाने का एहसास वह सिर्फ अपनी नाक के द्वारा कर सकते हैं। इसलिए अक्सर ऐसा होता है कि जब खतरा पास आना होता है तब वह सूंघकर उसका पता लगा लेती है। इसलिए बाघिन भी अपने और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाती है। फिलहाल संजय टाइगर रिजर्व के लिए यह खुशियों वाली बात है कि पर्यटकों को आसानी से अब बाघ और बाघिन देखे जा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button