एमपी: राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव एवं तीन सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ!

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय यादव को मंगलवार को मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ग्रहण कराई। साथ ही उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद), वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) ने भी शपथ ली। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

बता दें प्रदेश में 10 सूचना आयुक्त के पद स्वीकृत है। इसमें से अभी सात पद रिक्त है। हालांकि यह पद कभी पूरे नहीं भरे गए। प्रदेश में मार्च 2024 से सूचना आयुक्त के पद रिक्त थे। अब इन पर तीन सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई गई है। इसके चलते सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं देने के बाद हजारा याचिका लंबित है। 

मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को भरने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसके बाद 10 सितंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के लिए आए आवेदनों पर चर्चा की और मुख्य सूचना आयुक्त और तीन सूचना आयुक्त का चयन किया। 

Show More

Related Articles

Back to top button