एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों का किए निलंबित,यह हैं वजह

अलीगढ़ के एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मी  को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों पर ठीक व्यवहार और क्रियाकलाप न करने का आरोप है।

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने व्यवहार और क्रियाकलापों को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। इनमें 1 नवंबर को हरदुआगंज की तालानगरी चौकी से हटाए गए दरोगा भी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तालानगरी चौकी प्रभारी संजीव मौर्य पर जनता से दुव्र्यवहार करने, चौकी क्षेत्र में घटित घटनाओं अनावरण में ठोस प्रयास न करने, विवेचनाओं में अनुचित लाभ लेने के आरोप संबंधी आरोप पर उन्हें निलंबित किया गया है।

इसी तरह खैर के मुख्य आरक्षी लोकेंद्र को लूट के वांछित आरोपी से संदिग्ध वार्तालाप पाए जाने पर निलंबित किया गया है। इसके अलावा फायर स्टेशन बन्नादेवी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरेंद्र को शराब के नशे में अभद्रता करने पर निलंबित किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button