कन्हैया कुमार पर हमला करने के आरोपी को मिली जमानत

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ बदसलूकी करने और उन पर स्याही फेंकने वाले को अदालत ने जमानत दे दी है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ बदसलूकी करने और उन पर स्याही फेंकने वाले को अदालत ने जमानत दे दी है। घटना पिछले शुक्रवार की है जब कुमार न्यू उस्मानपुर इलाके में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर रहे थे। 

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार न्यू उस्मानपुर के 4 पुश्ता पर स्वामी सत्यनारायण भवन में आप कार्यालय में बैठक कर रहे थे। 

आप पार्षद छाया शर्मा बैठक की मेजबानी कर रही थीं। बैठक के बाद जब छाया शर्मा कन्हैया कुमार को विदा करने नीचे आईं तो कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार को माला पहना दी। माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने उन पर स्याही फेंकी और उन पर हमला करने की कोशिश की। जब छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकाया। डीसीपी उत्तर पूर्वी ने बताया कि छाया शर्मा की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आगे की जांच जारी है।

डीसीपी उत्तर पूर्वी जॉय तिर्की ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने के आरोप में अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था। 17 मई को कन्हैया आप कार्यालय में एक बैठक में थे। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Show More

Related Articles

Back to top button