केजरीवाल सरकार पर अजय राय ने साधा निशाना में बोले- वो बीजेपी की ‘बी’ टीम ही है…

एक तरफ 5 राज्यों के चुनावी माहौल की वजह से सियासी गलियारों में भूचाल सा आ गया है. इस वक्त बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का जमावड़ा मध्य प्रदेश में लगा हुआ है.नेता चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. हमेशा की तरफ जैसे चुनाव आते हैं वैसे ही आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला शुरु हो जाता है. इस वक्त भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

विधानसभा वाले चुनावी राज्यों के अलावा सभी पार्टियों का अगला मिशन-24 ही है. और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का सियासी पैतरे भी अपने हिसाब से चले रहा है. और 24 की जो जंग होगी..वो इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच होगी… पर फिलहाल इंडिया गठबंधन के राजनीतिक दलों के जो रिश्ते हैं वो ठीक नहीं दिखाई दे रहे हैं.
क्योंकि इंडिया गठबंधन के नेताओं का एकदूसरे पर जुबानी वार चल रहा है. इससे पहले भी मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस की बीच खींचातानी देखने को मिली थी.और सीटों के बंटवारे को लेकर हंगामा हुआ था.

अब अखिलेश यादव के बाद यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आप पार्टी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. अजय राय ने अपने बयान में कहा कि अरविंद केजरीवाल तो पहले से भी पूरे तरीके से बीजेपी से मिले हुए थे. 2014 में जब वो चुनाव लड़ने आए थे. तो सेटिंग करके आए थे. उन्होंने बीजेपी से सेटिंग कर रखी है.अरविंद केजरीवाल बीजेपी की बी टीम ही हैं.

बता दें कि अजय राय के इस बयान से पहले एक कार्यक्रम के दौरान,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ‘दिल्ली में भी पहले दो पार्टियाँ होती थीं, दोनों ने ग़दर मचा रखी थी, सेटिंग थी 5 साल तुम लूटो, 5 साल तुम लूटो.अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला,उसके जवाब में ही अब यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी-टीम बता दिया है. अजय राय ने कहा कि वह पहले से ही भाजपा से मिले हुए हैं.इधर कांग्रेस पर भी सपा के वोटबैंक में भी सेंधमारी करने का आरोप भी लगा. सपा के दिग्गज नेता रवि प्रकाश वर्मा ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा था.

Show More

Related Articles

Back to top button