कौन थे मोहन लाल मित्तल? जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी की रखी नींव!

लक्ष्मी निवास मित्तल के पिता (Lakshmi Mittal father) मोहन लाल मित्तल (Mohan Lal Mittal Passed Away) का लंदन में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राजस्थान के इस छोटे गांव में जन्मे मोहन लाल ने ArcelorMittal की नींव रखी। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते जानते हैं।

दिग्गज उद्योगपति और दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ArcelorMittal के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे और अपने 100वें जन्मदिन से कुछ महीने दूर थे। परिवार के अनुसार, उन्होंने अपनों के बीच अंतिम सांस ली।

राजस्थान के इस छोटे गांव हुआ था जन्म
लक्ष्मी मित्तल ने एक बयान में कहा कि उनके पिता का जन्म राजस्थान के एक छोटे से गांव राजगढ़ (चूरू जिला) में एक साधारण और धार्मिक परिवार में हुआ था। आस्था, अनुशासन और कड़ी मेहनत उनके जीवन के मूल मूल्य रहे। यही मूल्य आगे चलकर उनके परिवार और व्यवसाय की नींव बने।

लक्ष्मी मित्तल के अनुसार, उनके पिता मोहन लाल मित्तल स्वभाव से ही उद्यमी थे और उनका दृष्टिकोण अपने समय से काफी आगे था। वे हमेशा जोखिम लेने, साहसिक फैसले करने और सुरक्षित दायरे से बाहर सोचने के लिए प्रेरित करते थे। जीवन के अंतिम दिनों तक उनकी मानसिक दृढ़ता बनी रही और वे व्यवसाय से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन देते रहे।

22 परपोते-परपोतियों का बड़ा परिवार छोड़ गए
मोहन लाल मित्तल अपने पीछे 5 बच्चों, उनके जीवनसाथियों, 11 पोते-पोतियों और 22 परपोते-परपोतियों का बड़ा परिवार छोड़ गए हैं। ArcelorMittal की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वे ईमानदारी, उद्देश्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी के साथ व्यवसाय खड़ा करने में विश्वास रखते थे। विनम्रता, करुणा और बुद्धिमत्ता के लिए उन्हें सम्मान के साथ याद किया जाएगा।

लक्ष्मी मित्तल भारत के 12वें अमीर शख्श
फोर्ब्स के अनुसार, लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ 24.9 बिलियन डॉलर (करीब 2.26 लाख करोड़ रुपये) है। वह भारत के 12वें और दुनिया के 91वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 1995 में लंदन जाने के बाद वे ब्रिटेन के प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों में शामिल हो गए।

उन्होंने 2019 में जापान की Nippon Steel के साथ मिलकर एस्सार स्टील का 59,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया। 2021 में उन्होंने सीईओ की जिम्मेदारी बेटे आदित्य मित्तल को सौंपी, जबकि वे एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में रणनीतिक फैसलों की कमान संभाल रहे हैं।

लंदन छोड़ने की चर्चा
लंदन के महंगे इलाके केंसिंग्टन पैलेस गार्डन्स (बिलियनेयर्स रो) में उनकी कई संपत्तियां हैं, जिनमें ‘ताज मित्तल’ सबसे चर्चित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भविष्य में वे अगली पीढ़ी को इनहेरिटेंस टैक्स से राहत दिलाने के लिए दुबई और स्विट्जरलैंड को भी आधार बना सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मोहन लाल मित्तल जी ने उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई और भारतीय संस्कृति से गहरा लगाव रखा। उन्होंने समाज के लिए अनेक परोपकारी प्रयासों का समर्थन किया।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने एक मजबूत व्यावसायिक विरासत की नींव रखी, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button