क्या महाराष्ट्र में बंद होगी ‘लड़की बहन योजना’? विपक्ष के सवालों का डिप्टी सीएम ने दिया सीधा जवाब

महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ को लेकर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है। हाल के दिनों में कहा गया था कि ये योजना सरकार बंद करने जा रही है। हालांकि, अब राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को राज्य के नागरिकों से कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ के बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें। इस योजना को बिल्कुल बंद नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक सहायता मिलती है।

जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि लड़की बहनों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। इस योजना को कभी खत्म नहीं किया जाएगा। यह जारी रहेगी क्योंकि हमारी डबल इंजन वाली सरकार है जो अपने वादे पूरे करती है और मुद्रण संबंधी गलतियां नहीं करती है।

विपक्ष लगा रहा चुनावी वादे ना पूरे करने का आरोप

इधर, विपक्ष लगातार पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादे के अनुसार मासिक राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये न करने के लिए महायुति सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष की ओर से दावा किया गया है कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार अंत में इस योजना को बंद कर देगी।

Show More

Related Articles

Back to top button