गुना जिले में हुए हादसे पर सीएम मोहन यादव ने किया दु:ख व्यक्त

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के धरनावदा गांव में हुए हादसे में पाँच लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शोकग्रस्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के निकटतम परिजन को राज्य शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगत की आत्माओं को शांति और परिजन को यह असहनीय कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि एक कुएं में गाय को बचाने के प्रयास में दम घुटने से पांच व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button