
बिहार के छपरा में अज्ञात युवकों द्वारा लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कचहरी स्टेशन से उतर रेलवे कॉलोनी की घटना है।
बिहार के छपरा शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में लूटपाट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान अवकाश प्राप्त बैंककर्मी जय किशोर तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तिवारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि विकास ट्रेन से छपरा कचहरी स्टेशन उतरकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रेलवे कॉलोनी में बदमाशों ने उससे लूटपाट करने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी कमर में गोली मार दी और बैग लूटकर फरार हो गए।
गोली लगने के बाद घायल अवस्था में विकास कुछ दूरी तक भागा और नगर थाना क्षेत्र के शक्तिनगर स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क किनारे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे युवक को पड़ा देख शोर मचाया। सूचना मिलने पर परिजन और मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल निजी वाहन से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र महतो ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद पटना में नौकरी करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले नाले को लेकर विवाद हुआ था, जिसे भी जांच के दायरे में रखा गया है।



