जमीन विवाद में भिड़े रिश्तेदार, महिला पर चढ़ाई कार, एक आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा के चंदनगांव में जमीन विवाद के दौरान युवक ने अपनी रिश्तेदार महिला पर कार चढ़ा दी। महिला गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

छिंदवाड़ा के चंदनगांव में गुरुवार को जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद एक बार फिर भड़क गया। इस दौरान एक युवक ने अपनी ही रिश्तेदार महिला पर कार चढ़ाने की कोशिश की। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि चंदनगांव में जमीनी मामले को लेकर आपसी रिश्तेदारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामला एसडीएम कोर्ट में भी विचाराधीन है। गुरुवार को इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई और मारपीट तक की नौबत आ गई।

विवाद के बीच अल्का चौबितकर के दामाद हिमांशु मानकर ने तेज रफ्तार कार से मीरा चौबितकर को टक्कर मार दी। इससे वह जमीन पर गिर गई और उसके पैर में गंभीर चोट लग गई। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर हिमांशु के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी की कार भी जब्त कर थाने में खड़ी कराई गई है।

घटना के बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। यहां भी दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। करीब आधे घंटे तक थाना परिसर में हंगामा मचता रहा। बाद में पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को काबू में किया।

Show More

Related Articles

Back to top button