जयपुर में मधु किन्नर हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

समाजसेवी मधु किन्नर हत्याकांड के ब्लाइंड मर्डर केस में कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कुख्यात शूटर पवन कुमार गुर्जर को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि 10 सितंबर को मधु किन्नर नीमराना के रीको औद्योगिक क्षेत्र में अपनी कार में बैठी थीं, तभी एक नकाबपोश बदमाश ने नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया था।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मुख्य शूटर पवन गुर्जर ने मधु किन्नर की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी ली थी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया गया कि पवन गुर्जर पर झज्जर सिटी थाना क्षेत्र में पहले से ही हत्या, एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

एसपी बिश्नोई ने बताया कि इस हत्याकांड में पहले ही तीन आरोपियों नरेश उर्फ सोनिया, सीमा किन्नर और मोहम्मद जावेद उर्फ समीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के बाद अब इस सनसनीखेज हत्याकांड की साजिश और मकसद पूरी तरह सामने आने की संभावना है।

गिरफ्तारी के लिए नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को दबोच लिया गया। इस पूरे अभियान में पुलिसकर्मी मोहनलाल, बलदेव और रामसिंह की भूमिका को सराहनीय बताया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button