ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर जिला अदालत में दायर की गई दो याचिकाओं पर सुनवाई से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि 19 मार्च यानी सोमवार को याचिकाकर्ता राखी सिंह की तरफ से दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। दो याचिकाओं में सबसे पहली याचिका श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन को लेकर दाखिल है। वहीं, दूसरे याचिका के तहत जूते का रैक हटाने को लेकर अनुरोध किया गया है।
इसके अलावा राखी सिंह ने कई अन्य याचिकाएं भी दाखिल की हैं। ऐसी ही एक याचिका में उन्होंने व्यास जी के तहखाने को खोलने के बाद अन्य आठ तहखानों के खोलने की भी मांग की गई है, जिस पर आज न्यायालय में सुनवाई आगे बढ़ेगी। साथ ही राखी सिंह की तरफ से ज्ञानवापी परिसर की छत पर मुस्लिम समाज को जाने और वहां नमाज न पढ़ने की मांग को लेकर भी याचिका दायर की गई है।
दरअसल, ज्ञानवापी मामले से जुड़े जूते का रैक हटाने के मामले में आज वाराणसी ज़िला अदालत में सुनवाई होगी। ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने, कथित शिवलिंग के पूजा का अधिकार मिलने की याचिका दायर करने वाली किरण सिंह ने ही ये याचिका भी दायर की है। याचिकाकर्ता किरण सिंह की अर्ज़ी में ज़िक्र है कि उन्हें जानकारी कि लोहे के जूते के रैक को मुस्लिम पक्षकार अंदर विवादित परिसर में ले गए। जबकि नियम के मुताबिक़ विवादित परिसर में कोई भी नया सामान या फिर किसी भी जगह पर छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इसलिए उन्होंने कोर्ट में वहां से जूते के रैक को बाहर निकलने की याचिका दायर की।