शिवसेना (उद्धव गुट) के एमएलसी आमश्या पाडवी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। नंदुरबार के रहने वाले पाडवी 2022 में एमएलसी बने थे। पाडवी ने 2014 और 2019 में कांग्रेस के केसी पाडवी के खिलाफ अक्कलकुवा से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह असफल रहे थे।
मुख्यमंत्री शिंदे ने उनका शिवसेना में स्वागत किया
मुंबई में मुख्यमंत्री शिंदे ने उनका शिवसेना में स्वागत किया। आमश्या पाडवी के पाला बदलने के साथ ही महाराष्ट्र विधान परिषद में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एमएलसी की संख्या घटकर सात रह गई है। अविभाजित शिवसेना के पास पहले 11 एमएलसी थे। आमश्या पाडवी पाला बदलने वाले चौथे एमएलसी हैं।