दशहरा पर आलिया भट्ट की हुई जीत, छुट्टी पर ‘जिगरा’ ने जमकर छाप डाले नोट

एक साल बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी नई फिल्म जिगरा के साथ बड़े पर्दे पर लौट आई हैं। इस बार वह रोमांस या क्राइम ड्रामा नहीं बल्कि एक्शन करती हुई नजर आईं। फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा थी। फाइनली 11 अक्टूबर को मूवी ने थिएटर्स में दस्तक दी।

आलिया भट्ट स्टारर जिगरा की अनाउंसमेंट पिछले साल सितंबर में हुई थी और मूवी इस साल 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन ऐन मौके पर मूवी की रिलीज डेट जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 से बदल गई। 11 अक्टूबर को थिएटर्स में आई फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन अच्छी कमाई की है।

जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वसन बाला के निर्देशन में बनी जिगरा ने पहले दिन मात्र 4.55 करोड़ रुपये से खाता खोला था। दूसरे दिन पक्की उम्मीद थी कि फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा, क्योंकि 12 अक्टूबर को वीकेंड के साथ-साथ दशहरा भी है। आखिरकार फिल्म को दशहरा की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है। मूवी ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन अच्छा कारोबार किया है।

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, आलिया भट्ट स्टारर एक्शन थ्रिलर जिगरा ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.19 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) का कारोबार किया है। हालांकि, सही आंकड़े इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं। अभी तक के रफ डाटा के मुताबिक, मूवी ने दो दिन में करीब 11 करोड़ कमा लिए हैं।

इस फिल्म ने बिगाड़ा खेल
नेशनल अवॉर्ड विनर आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा पहले दिन 10 करोड़ कमा सकती थी, अगर इसका क्लैश राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी ड्रामा विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से न हुआ होता। पहले दिन इस फिल्म ने भी 5.25 करोड़ के लगभग कमाया था।

जिगरा की कहानी
जिगरा की कहानी एक ऐसी बहन की है, जो ड्रग्स केस में फंसे भाई को जेल से रिहा करने के लिए जी जान लगा देती है। वह आग से खेलती है, बंदूक चलाती है और कई बुरे दौर से गुजरती है। सत्या बनीं आलिया भट्ट ने बहन की भूमिका में जान फूंक दी। उनके भाई के रोल में वेदांग रैना नजर आए। फिल्म में आकांक्षा रंजन कपूर, मनोज पाहवा, युवराज विजन और हर्ष सिंह जैसे कलाकार भी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button