दिल्ली-NCR में आज फिर जमकर बरसेंगे बदरा, फरीदाबाद में सड़कें जलमग्न

राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। दो दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिसके वजह से कई इलाकों में पानी भर जा रहा है और लोगों को पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार को रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश दिनभर जारी रही। कई इलाकों में हल्की तो कुछ में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। 

हालांकि, कई जगह लोगों को जलभराव के कारण परेशान भी होना पड़ा। लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उन इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा है, जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है इससे अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

इन इलाकों में जमकर हुई बरसात
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मयूर विहार में 57 मिमी, आया नगर में 49.4, पालम में 38.7, लोधी रोड 30.8, सफदरजंग में 26.6, नजफगढ़ 25, पीतमपुरा 6.5, पूसा में 5.5, डीयू में 4 व रिज में 2.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। लोधी रोड सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। रिज में 30.1, आया नगर में 29.4 व पालम में 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारी बारिश से दिल्ली में कई सड़कें जलमग्न
राजधानी में हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। इन इलाकों में कई जगह सड़कें जलमग्न हो गई। गलियों में भी घुटनों तक पानी भर गया। इसके चलते रविवार के अवकाश के बावजूद लोग कई घंटे तक लोग घरों में कैद होने का मजबूर हो गए। कई जगह बारिश व हवाओं के चलते पेड़ व दीवार गिर गईं।

कई जगह पेड़ व दीवारें गिरीं
बारिश शुरू होने के कुछ देर बाद एमसीडी व अन्य संबंधित विभागों के पास विभिन्न इलाकों में जलभराव की शिकायतें आनी शुरू हो गईं। खासतौर पर नजफगढ़ में कई जगह पानी भरने की शिकायतें दर्ज कराई गईं। इसके अलावा मंगोलपुरी, नांगलोई, मादीपुर, ककरौला, नवादा, मुखर्जी नगर, रोहिणी सेक्टर-चार व 15, द्वारका सेक्टर-19, पीतमपुरा, उत्तम नगर, सागरपुर, मदनगीर, के अलावा उत्तर दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कें जलमग्न हो गईं। नई दिल्ली में रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के पास, मिंटो रोड आदि इलाकों में भी पानी भर गया।

बारिश आई आफत भी लाई
सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को बसों में चढ़ने व उतरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दरअसल बस स्टाप के सामने पानी जमा होने से लोगों को बसों से पानी में ही उतरना पड़ा और वे पानी से गुजरते हुए बसों में चढ़े। दूसरी ओर बारिश के दौरान श्यामनाथ मार्ग स्थित रेलवे कालोनी, मुंडका, डीडीए फ्लैट कालकाजी, मादीपुर जेजे कालोनी, वेस्ट पंजाबी बाग, डीटीसी कालोनी नानकपुरा, उत्तम नगर, हरी नगर, जीटीबी नगर, रोहिणी में पेड़ गिर गए। कई जगह सड़कों पर जलभराव होने के कारण सड़कों पर गड्ढे भी हो गए। इस कारण कई बार जाम की स्थिति बनी।

Show More

Related Articles

Back to top button