राजधानी में हुई तेज बारिश से बिजली कंपनियों के मानसून एक्शन प्लान की पोल खुल गई है। दावों के बावजूद दिल्ली से तारों का जाल खत्म हो रहा है, न ही खुले तार ढंके जा सके हैं। नतीजतन हर बारिश में करंट की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है।
इस साल बीते महीने ही दो जुलाई को बीएसईएस और टाटा पॉवर ने दिल्ली मानसून के लिए पूरी तरह तैयार रहने का दावा किया था। बारिश में बेहतर बिजली आपूर्ति, करंट से बचाव के लिए योजना पेश की थी। साथ में निचले इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मर के फाउंडेशन को ऊंचा कर सुरक्षित स्तर पर लगनाने, स्विच गियर्स के ऊपर छतें लगाने, ट्रांसफॉर्मरों के इर्द-गिर्द जालियां लगाने का दावा किया। बावजूद करंट लगने से लोगों की मौत की घटना सामने आ रही है।
बीएसईएस ने जारी की एडवायजरी
बीएसईएस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि बिजली के झटकों व करंट से संबंधित आपातकालीन शिकायतों के लिए बीवाईपीएल उपभोक्ता 19122 या 011 41999808 पर फोन कर सकते हैं। वहीं, बीआरपीएल उपभोक्ता 19123 या 011 49516707 पर फोन कर सकते हैं। बीएसईएस ने आरडब्ल्यूए और आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें कहीं करंट की आशंका महसूस हो, तो तुरंत इन नंबरों पर फोन करें।
कॉल सेंटर:
बीवाइपीएल— 19122
बीआरपीएलए— 19123
मोबाइल ऐप:
बीआरपीएल पावर ऐप
बीवाईपीएल कनेक्ट
वॉट्सऐप:
बीआरपीएल— Hi लिखकर उसे 8800919123 भेज दें
बीवाईपीएल— Hi लिखकर उसे 8745999808 भेज दें
आपातकालीन (आग व झटका)
बीआरपीएल – 011 49516707
बीवाईपीएल – 011 41999808