दिल्ली स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास और अन्य विभागों 1896 पदों की भर्ती

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में तमाम ग्रुप बी और ग्रुप सी के 1800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा निदेशालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, विधानसभा सचिवालय और दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड में कुल 1896 पदों के लिए की जा रही इस भर्ती (DSSSB Recruitment 2024) के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 13 मार्च 2024 को रात 11.59 बजे समाप्त होने जा रही है।

आज ही करें आवेदन

ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना (सं.04/2024) डाउनलोड करके योग्यता मानदंडों व अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड के अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर विजिट करना होगा, जहां पर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

DSSSB द्वारा विभिन्न विभागों में की जा रही फार्मासिस्ट (318 पद), नर्सिंग ऑफिसर (1507 पद), रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर (12 पद), आया (21 पद), कुल (मेल – 18 पद), कुक (फीमेल – 14 पद), ट्रांसलेटर (2 पद) और सेक्शन ऑफिसर (एचआर – 4 पद) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु 100 रुपये शुल्क लिए जाने की घोषणा की गई है। इस शुल्क का भुगतान आवेदन के समय ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि SC, ST, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।

बता दें कि DSSSB ने विभिन्न विभागों में 1896 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.04/2024) 12 जनवरी को जारी की थी। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी को शुरू हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button