दुर्ग: केंद्रीय जेल का गृहमंत्री विजय शर्मा ने लिया जायजा

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा आज दुर्ग की केंद्रीय जेल पहुंचे जहां बैरक और कैदियों की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही लोहारीडीह हत्याकांड में गिरफ्तार लोगों से भी मुलाकात की। गृहमंत्री के साथ जेल डीजी हिमांशु गुप्ता समेत कई जनप्रतिधिनिधि मौजूद रहे।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि लोहारीडीह घटना में गिरफ्तारी के समय लापरवाही हुई है, उसके बाद पुलिस विभाग में सर्जरी करनी पड़ी। वहीं केंद्रीय जेल में निरीक्षण के दौरान भोजन और स्वच्छता की खास व्यवस्था की गई है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलों में व्यवस्था की जाएगी।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रॉफिट शेयरिंग के मॉडल पर भी जेल में काम करने की आवश्यकता है। ताकि जेल से कोई भी व्यक्ति बाहर निकले तो वह लखपति बनकर निकले। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को गलत करार देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। पुलिस ने जो गड़बड़ी की है उसकी सजा मिल चुकी है। मामले में जांच बैठाई गई है उसके बाद भी बंद करना अनावश्यक राजनीति है।

Show More

Related Articles

Back to top button