धैर्यशील मोहिते ने भाजपा से दिया इस्‍तीफा

देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव नजदीक हैं। लगभग सभी राज्‍यों पार्टियों में सीटों को लेकर काफी हद तक फैसला हो चुका है तो कहीं-कहीं स्थिति अभी भी कठिन बनी हुई है।

इस बीच, महाराष्‍ट्र में बीजेपी नेता धैर्यशील मोहिते पाटील ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – (शरदचंद्र पवार पार्ट) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। हालांकि, उन्‍होंने पार्टी छोड़ने के पीछे व्‍यक्ति‍गत कारण बताया है।

महाराष्‍ट्र के भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को लिखे पत्र में धैर्यशील ने बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी, सोलापुर जिले के महासचिव के पद पर रह चुके हैं। साथ ही उनके पास मालशिरस विधानसभा चुनाव प्रमुख की भी जिम्मेदारी है।

इस कार्यकाल में उन्‍होंने जिला, मण्डल कार्यकारिणी, मोर्चा, प्रकोष्ठ आदि की संगठनात्मक संरचना का गठन एवं क्रियान्वयन किया। समय-समय पर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।

Show More

Related Articles

Back to top button