नरेंद्र मोदी एक सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने वाले बने चौथे प्रधानमंत्री

वाराणसी : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है। शनिवार की रात जारी हुए सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा के साथ ही लगातार एक सीट से तीन बार चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्री की लिस्ट में नरेंद्र मोदी का नाम भी दर्ज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार एक ही सीट से चुनाव लड़ने वाले चौथे प्रधानमंत्री होंगे। नरेंद्र मोदी से पहले प्रधानमंत्री रहते जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार फूलपुर सीट से तो वही इंद्रा गांधी और राजीव गांधी लगातार चार -चार बार अमेठी लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार वर्ष 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा से चुनाव लडा था और अब 2024 में एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें वाराणसी से ही लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है।

वाराणसी बना बीजेपी का मजबूत किला, पीएम मोदी ने बनाया अपना गढ़ !

गुजरात में मुख्यमंत्री पद के बाद 2014 में वाराणसी लोकसभा चुनाव लड़ने पहुंचे नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को अपना गढ़ बना लिया है। चुनाव दर चुनाव जहां बीजेपी वाराणसी में जीत हासिल करती रही, तो वही प्रधानमंत्री का ग्राफ भी वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा है। 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जहां वाराणसी में 56.37 फीसदी फीसदी वोट लेकर जीत हासिल किया था, तो वही 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का ग्राफ बढ़ा और उन्होंने 63.6 फीसदी मत पाकर ऐतिहासिक जीत हासिल किया। राजनैतिक विशेषज्ञों की माने तो पीएम ने लगातार वाराणसी में विकास कार्यों के बदौलत अपने मतदाताओं और काशी के लोगो के दिलो में अपनी अलग छवि बना रखी है। यही वजह है, कि आज के समय में भले ही पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष तमाम आलोचना करती है, लेकिन बनारस की जनता पीएम के कार्यों को सराहना ही करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button