नीतीश के किले में अजेय एनडीए, सभी 7 सीटों पर क्लीन स्वीप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा ने इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को अभूतपूर्व जनादेश दिया है। नालंदा कॉलेज में शुक्रवार को हुई मतगणना में एनडीए ने जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर कब्ज़ा जमाते हुए विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया। 2020 में यहां की एकमात्र इस्लामपुर सीट जीतने वाला महागठबंधन इस बार नीतीश के इस अभेद्य किले में कोई सेंध नहीं लगा पाया।

एनडीए की यह जीत कई मायनों में अहम साबित हुई। पहली आरजेडी की 2020 में जीती हुई इकलौती सीट इस्लामपुर को जदयू ने न सिर्फ वापस लिया, बल्कि 32,239 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। दूसरी 2020 की चर्चित सीट हिलसा, जहां पिछले चुनाव में जीत का फैसला महज 12 वोटों से हुआ था, वहां इस बार जदयू ने 16,012 वोटों के बड़े अंतर से जीतकर सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

नालंदा जिला विधानसभा चुनाव परिणाम (2025)

Show More

Related Articles

Back to top button