नेपाल में माउंट धौलागिरि पर लापता हो गए पांच रूसी पर्वतारोही मंगलवार को 7,000 मीटर की ऊंचाई पर मृत पाए गए। खोज एवं बचाव अभियान में शामिल हेली एवरेस्ट के वाइस चेयरमैन मिनगामा शेरपा ने बताया कि पांचों रूसी पर्वतारोहियों ने रविवार को विश्व की सातवीं सबसे ऊंची चोटी पर पर्वतारोहण शुरू किया था।
अलेग्जेंडर दुशेको, ओलेग क्रुग्लोव, व्लादिमीर चिस्तिकोव, मिखाइल नोसेंको और दमित्री शपीलेवाई सुबह छह बजे शिविर से रवाना हुए थे और बाद में आधार शिविर से उनका संपर्क टूट गया। 8,167 मीटर ऊंचे शिखर की ओर जाने के दौरान वे लापता हो गए थे।
खराब मौसम के कारण नहीं हुआ बचाव कार्य
नेपाल पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने बताया कि खराब मौसम के कारण सोमवार को बचाव कार्य नहीं हो पाया। एक बचाव हेलीकाप्टर ने 7,700 मीटर की ऊंचाई पर पर्वतारोहियों के शव देखे। एक अन्य रूसी पर्वतारोही को हेलीकाप्टर द्वारा आधार शिविर से बचा लिया गया है।
सूर्यकुंड क्षेत्र में ट्रैकिंग के दौरान मौत
इस बीच, पोलैंड की 23 वर्षीया पर्यटक सोविन्स्का एग्निस्का की सोमवार रात उत्तरी नेपाल के रसुवा और नुवाकोट जिलों की सीमा पर सूर्यकुंड क्षेत्र में ट्रैकिंग के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि ऊंचाई पर होने वाली बीमारी से उनकी मौत हुई है।