नैनीताल: उत्तराखंड के रामनगर में सतकर्ता विभाग (विजिलेंस) की टीम ने शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के प्रधान सहायक को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड विजिलेंस को गोपनीय शिकायत मिली कि रामनगर आरटीओ कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक ललित मोहन आर्य ई-रिक्शा के पंजीकरण के नाम पर प्रति रिक्शा 2200 रुपए की घूस की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता की ओर से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कहा गया कि वह इसके खिलाफ है और घूस नहीं देना चाहता है। इसके बाद हल्द्वानी विजिलेंस को मामला सौंपा गया।
जांच में तथ्य सही पाए जाने पर एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने आरोपी को 2200 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही जारी है।