पाकिस्तान में पोलिया वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं। शुक्रवार को सिंध प्रांत में एक बच्चे के लकवाग्रस्त होने के बाद इसका एक और मामला सामने आया। इसके बाद इस साल देश में पोलियो वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने एक अधिकारी के मीडिया को दिए गए बयान के हवाले से यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार इस्लामाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला के एक अधिकारी ने कहा कि प्रांत के हैदराबाद जिले की एक 29 महीने की लड़की में जंगली पोलियोवायरस टाइप -1 (डब्ल्यूपीवी1) की पुष्टि हुई थी।
62 जिलों में पाए गए हैं अंश
अधिकारी के अनुसार, इस साल अब तक देश के 62 जिलों में पोलियो वायरस के अंश पाए गए हैं, जो पिछले साल के 28 जिलों की तुलना में काफी अधिक है। एनआईएच अधिकारी ने कहा, ‘यह हैदराबाद से पोलियो का पहला मामला और सिंध से तीसरा और पाकिस्तान में इस साल का 16वां मामला है। 12 मामले दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत से, तीन सिंध से और एक मामला पूर्वी पंजाब प्रांत सामने आया है।’
बना हुआ है फैलने का खतरा
पोलियो उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिनिधि आयशा रजा फारूक ने कहा, ‘ताजा मामला स्पष्ट करता है कि जब तक हम अपने देश से इस वायरस को खत्म नहीं कर देते, तब तक कहीं भी कोई भी बच्चा इसके विनाशकारी प्रभाव से सुरक्षित नहीं है।’ उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों से हैदराबाद के सीवेज नमूनों में WPV1 लगातार रिपोर्ट किया जा रहा था, जिससे देश में कहीं भी पोलियो फैलने का खतरा बना हुआ है।