पाकिस्तान में बैसाखी मनाने जाएंगे 2843 सिख तीर्थयात्री

पाकिस्तान ने बैसाखी उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों के लिए 2843 वीजा जारी किए हैं। धार्मिकस्थलों की यात्रा के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रविधान के तहत प्रतिवर्ष सिख और हिंदू तीर्थयात्री भारत से पाकिस्तान की यात्रा पर जाते हैं और पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी भारत आते हैं। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री गुरुद्वारा पंजा साहिब गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतार साहिब की यात्रा करेंगे।

पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा कि पाकिस्तान में बैसाखी के अवसर पर 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में भाग लेने के लिए तीर्थ यात्रियों को वीजा जारी किए गए हैं। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतार साहिब की यात्रा करेंगे।

पाकिस्तान उच्चायोग प्रभारी ने तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं

पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वाराइच ने तीर्थ यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं। बैसाखी का त्योहार सिख समुदाय के लिए अत्यधिक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है। इसे फसल उत्सव और 1699 में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की याद में मनाया जाता है।

दुनियाभर से सिख समुदाय के लोग पाकिस्तान पहुंचते हैं

प्रतिवर्ष बैसाखी मनाने के लिए दुनियाभर से सिख समुदाय के लोग पाकिस्तान के हसन अब्दल स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब और लाहौर स्थित गुरुद्वारा डेरा साहिब पहुंचते हैं। गत नवंबर में पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की जयंती मनाने के लिए सिख तीर्थयात्रियों के लिए तीन हजार वीजा जारी किए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button