पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए अपडेट

रविवार, 23 जून 2024 के लिए देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं।

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज भी देश भर के अलग-अलग शहरों में फ्यूल के रेट्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज भी आप अपने शहर में पेट्रोल- डीजल पुरानी कीमत पर ही खरीद सकेंगे।

गोवा के लिए हाल ही में बदले फ्यूल रेट्स

बता दें, सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल रेट्स को रिवाइज करती हैं। दरअसल, देश के घरेलू बाजारों में पेट्रोल- डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होती हैं।

यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमत पर आधारित पेट्रोल- डीजल के रेट्स भी रोजाना अपडेट किए जाते हैं। वहीं, हर शहर में पेट्रोल- डीजल के रेट अलग होने की वजह राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला वैट होता है।

पिछले दिनों गोवा में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी, इससे पहले कर्नाटक सरकार ने राज्य के लिए पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी किए थे।

चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

नोएडा:पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम:पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु:पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़:पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद:पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर

गोवा: पेट्रोल 96.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.22 रुपये प्रति लीटर

Show More

Related Articles

Back to top button