उत्तराखंड के गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बुधवार को मंडल मुख्यालय पौड़ी में पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों के साथ भी बात की। वहीं निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने दवा का स्टॉक रजिस्टर और लैब आदि का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय के सामने कुछ लोगों द्वारा अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर न होने की बात रखी। इसी बीच शंकर पांडे ने जिला अस्पताल में साफ सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मामले में गढ़वाल कमिश्नर ने अस्पताल संचालकों को संबंधित नोटिस भेजने की बात कही।
वहीं अस्पताल निरीक्षण के बाद कमिश्नर विनय शंकर पांडे द्वारा गैस गोदाम पौड़ी का निरीक्षण किया गया, जहां पर अग्निशमन के उपकरण एक्सपायरी डेट के पाए गए। इसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारी को जमकर फटकार लगाई व जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।