
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इंफाल स्थित कांगला किले में एक भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही किले की सफाई और रंगाई-पुताई का काम भी हो रहा है। हालांकि अधिकारियों ने किले में मंच निर्माण और सफाई कार्यों की वजह नहीं बताई, लेकिन ये बताया कि इन कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश उन्हें मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी के 13 सितंबर को मणिपुर आने की संभावना है, जो मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद से पीएम मोदी का पहला राज्य दौरा होगा। एक अधिकारी ने बताया, ‘इंफाल के कांगला किले में एक भव्य मंच का निर्माण कार्य चल रहा है। मंच के सामने 15,000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। किले के अंदर सफाई और रंगाई-पुताई का काम भी चल रहा है।’