बिहार : भागलपुर में दो समुदायों में झड़प, मां सरस्वती की मूर्ति के विसर्जन के दौरान पथराव

बिहार के भागलपुर में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। भागलपुर के लोदीपुर में शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कथित रूप से पथराव हो गया। हालांकि, पुलिस ने समय रहते हालात को काबू में कर लिया। भागलपुर एसपी राज का कहना है कि लोदीपुर थाना के अंतर्गत मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। हालात को काबू में करने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दरभंगा में भी हुई हिंसा
भागलपुर के अलावा, बिहार के दरभंगा में भी शुक्रवार देर रात सरस्वती मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर अचानक पथराव हो गया था। इस वजह से दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में पुलिसकर्मी सहित डेढ़ दर्जन लोग  घायल हो गए। घटना बहेड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के मस्जिद के पास की है। झड़प की जानकारी मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस और बेनीपुर एसडीपीओ डॉ. सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इसके तुरंत बाद डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी भी मौके पर पहुंच गए। इलाके में शांति स्थापित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घंटों बना रहा अफरातफरी का माहौल 
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहेड़ा बाजार से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस बहेड़ा बाजार से छोटी बाजार की ओर जा रहा था। इस बीच छत से कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। वहां अफरातफरी मच गई। पथराव में पुलिसकर्मी सहित कई स्थानीय लोग लोग घायल हो गए। इस वजह से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।

Show More

Related Articles

Back to top button