बिहार: राजभवन परिसर में राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास

राजभवन परिसर में राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय और राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इन निर्माण कार्यों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के उपरांत मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को शीघ्रता और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, राज्यपाल के प्रधान सचिव आर. एल. चोंग्यू, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button