बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने करीब 20.9 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से गांजा की खेप लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के फिराक में है। इस आधार पर एक विशेष टीम गठित कर नाकाबंदी की गई। इस दौरान धुमाटाड़ जसौली शीतला माई मंदिर से आगे तीनमुहानी के पास दो व्यक्ति सिर पर बोरा लादकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब दोनों को रूकने का इशारा किया तो उन्होंने बोरा फेंककर फरार होने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा। बोरा से तलाशी के दौरान 20 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के बेहरी गांव निवासी प्रहलाद दिसवा तथा रामपुर गांव निवासी त्रिलोकी खवास के रूप में की गई है। दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।